आज हम आपके लिए लाये है कुछ बहुत ही अच्छे गुड मॉर्निंग फोटो फॉर व्हाट्सएप्प जिनको आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पे दाल सकते है और दोस्तों को गुड मॉर्निंग बोल सकते है।
अपने ज़िंदगी का एक उसूल रखो दोस्त,
कभी किसी को हराने की नहीं,
बल्कि हर किसी को जितने की ताकत रखो।
“सुप्रभात”

- बहुत ही मीठे बोल और अपने अच्छे व्यवहार से सुन्दर रिश्तों को बनाए रखो. शुभ प्रभात आपको।
- आपके सरे ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ हसने और दुसरो को हँसाने की आदत होनी चाहिये ! सुप्रभात, आप का दिन मंगलमय हो।
- गुड मॉर्निंग, अर्ज किया है, चाय के कप से उठते हुए धुए में तेरी सकल नजर आती है, और ऐसे खो जाते है हम तेरे खयालों में कि, अकसर चाय ठंडी हो जाती है।
- नींद आती है सपने लेकर, हमारी दुआ है, आज की सुबह आये आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर. गुड मॉर्निंग.

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हों !
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good morning
गुड मॉर्निंग फोटो व्हाट्सएप्प डाउनलोड | Good Morning Image Hindi
- आप ना होते तो हम खो गये होते, हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते, ये तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिये उठे है, वरना हम तो अभी भी सो रहे होते।
- फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा. शुभ प्रभात।
- सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद – तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ. गुड मॉर्निंग।
- तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भुल भी जाओ तो मै हर पल याद करू,
दोस्ती ने बस इतना सिखाया है मुझे,
के खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।
पहले प्यारा सा फरमान आता था,
खुशबू से भरा पैगाम आता था,
आज मेरा फ्रेंड बिजी है शायद?
नही तो सबसे पहले,
Inbox मे उसका ही नाम आता था।
अगर आपको मेरी ये पोस्ट गुड मॉर्निंग फोटो फॉर व्हाट्सएप्प अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प पर जरूर साँझा करे।