खतरनाक लव स्टोरी शायरी बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए 2023

खतरनाक लव स्टोरी शायरी: प्यार शब्द को हम सब जानते ही है और यह एक ऐसा खूबसूरत शब्द है जो हर किसी को अच्छा लगता है। हर किसी के जीवन में कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार तो हुआ ही होगा।

एक प्यार ही है जो हम सभी को जोड़े रखता है, इसीलिए आज हमारे पास एक बहुत ही अच्छे शायरी लेकर आये है, आप अपने पार्टनर, बॉयफ्रेंड और प्रेमिका या पति, पत्नी को इनको भेज सकते है। आपको यहाँ शायरी के साथ ही तस्वीरें भी मिलेंगी जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं।

Khatarnak 2023 Love Story Shayari

क्या आपको भी किसी से प्यार हुआ है और आप भी उनके लिए बहुत ही बढ़िया शायरी ढूंढ रहे है, तो यहाँ पर आपको जरूर मिलेगी आपके प्यार के लिए जबरदस्त हिंदी शायरी।

लड़ झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है।

Love Story Shayari Photo

हमारा प्यार बढ़ता है सालों साल,
एक दिन दुनिया में हमरा प्यार बनेगा मिसाल।

Love Story Shayari Photo

जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और कुछ आता ही क्या है।

ज़िंदगी जिसके ख़याल में बसर की हमने,
हा वो शख़्स हक़ीक़त में कहानी निकला।

Zindagi jiske khyal mein basar ki hamane,
Ha woh shakhs haqiqat mein kahani nikla.

तुमने जो छोड़ा था दिल मे बस वो मलाल लिखते है,
देखो ना ये लोग कहते है कि कमाल लिखते है।

Tumane Jo Chhoda Tha Dil Me Bas Woh Malaal Likhate Hai,
Dekho Na Ye Log Kehte Hai Ki Kamal Likhate Hai.

Love Story Shayari

राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।

Love Story Photo

रोता वही है जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो कोई भी नही रूला सकता।

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।

खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।

Love Story Shayari
Love Story Shayari with Red Heart

एक रोज़ मिलाऊँगा तुमसे भी खूबसूरत किसी चहरे से तुम्हें,
बहुत देर तक तुम फिर आईना देखोगी।

 

बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।

Love Story Shayari Image

उस पगली को अब कैसे समझाऊं की,
बात ना करने से “दिल” मे मोहब्बत कम थोडे होती है,
तड़प और बढ़ जाती है।

 

Us Pagli Ko Ab Kaise Samjhaaun Ki,
Baat Na Karne Se “Dil” Me Mohabbat Kam Thode Hoti Hai,
Tadap Aur Badh Jaati Hai.

Khatarnak Love Story Picture

मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम।

Meri Muhabbat Ki Had Na Tay Kar Paaoge Tum,
Tumhe Saanson Se Bhi Jyada Muhabbat Karte Hain Ham.

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊँ।

तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं,
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं।

Sweet Love Shayari Photo

छोड़ो भी! पुरानी बातों में अब भी गुम कहाँ हो
मैं भी अब मैं कहाँ हूँ, तुम भी अब तुम कहाँ हो।

 

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो,
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो।

 

हम नही जानते हमें बस इतना बता दो,
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो।

Love Shayari in Story Photo

शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू,
नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है।

 

दो लफ्ज तुम्हे सुनाने के लिए,
मैंने हजारो लफ्ज लिखे ज़माने के लिए।

 

रिश्ता चाहे मोहब्बत का हो या दोस्ती का,
किसी तीसरे के आ जाने से फर्क पड़ जाता हे।

 

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।

 

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार एक से होता है हजारो से नही।

 

सुनो…”प्यार”
कितनी अजीब है मेरे शहर की गलियां भी,
हजारों लोग है मगर कोई तेरे जैसा नहीं।

 

मुझे रोना नहीं आवाज़ भी,
भारी नहीं करनी,
मोहब्बत की इस कहानी में,
अदाकारी नहीं करनी।

 

आँखों के ख्वाब दिल की,
जवानी भी ले गया,
वो अपने साथ मेरी अपनी,
कहानी भी ले गया।

 

उस पगली को अब कैसे समझाऊं की,
बात ना करने से “दिल” मे मोहब्बत कम थोडे होती है,
तड़प और बढ़ जाती है।

 

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह, बस तुम हो।

 

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।

 

हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।

 

तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो,
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये,
मैं दुआ में अमीन कहूं,
और तू मेरी हो जाये।

 

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।

 

चाँद नहीं चांदनी हो तुम,
राग नहीं रागिनी हो तुम ,
मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले,
कोई गैर नहीं अपनी हो तुम।

 

ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या।

 

हमारी बात मोहब्बत सीं, तुम जो गोश करो,
तो अपनी प्रेम कहानी, तुम्हें सुनाऊँगा।

 

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

 

मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग,
तेरे हाथ क्या लग गए तुमने तो हमे आम समझ लिया।

 

खामोश सही असली,
किरदार तो हम थे,
फिर कैसे भला तेरी,
कहानी से निकलते।

 

कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला,
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है।

 

इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है,
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने।

 

जवानी क्या हुई एक,
रात की कहानी हुई,
बदन पुराना हुआ,
रूह भी पुरानी हुई।

 

मीठे लोगों से मिला करो,
आप जान जाओगे कड़वे लोग सच्चे होते हैं।

 

माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में।

 

ये मोहब्बत की कहानी,
नहीं मरती लेकिन,
लोग किरदार निभाते,
हुए मर जाते हैं।

 

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

 

याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।

 

कहकर दिल की कहानी,
मैं किस क़दर खो गया,
हैं फ़सानों पर फ़साने,
मेरे अफ़्साने के बाद।

 

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

 

Mumkin Nahi Hai Kisi Aur Se Dil Lagana,
Tumse Pyar Hi Itni Shiddat Se Karte Hain.

 

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।

 

Aaina Dekhoge Toh Meri Yaad Aayegi,
Sath Gujari Wo Mulakat Yaad Aayegi,
Pal Bhar Ke Liye Vakt Thahar Jayega,
Jab Aapko Meri Koi Baat Yaad Aayegi.

 

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।

अगर आपको ये खतरनाक लव स्टोरी शायरी अच्छी लगी हो तो जरूर बताये और दोस्तों के साँझा करे। दोस्तों अगर आपको यह खतरनाक लव शायरी पसंद आई हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और अगर आपको और भी हिंदी शायरी चाहिए है तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं।

Leave a Comment