दोस्ती शायरी – आपके दोस्त के लिए खूबसूरत, सच्ची और बेस्ट प्यार भरी लाइने

दोस्ती शायरी: कैसे हो मेरे प्यारे-प्यारे दोस्तों, आज में आपके लिए लाया हु कुछ खास दोस्ती शायरी जो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। आप सभी को तो पता ही है दोस्तों की दोस्ती कभी भुलाई नहीं जाती, एक दोस्त ही होता है जिस से हम अपनी हर एक बात शेयर करते है। एक दोस्त ही होता है जिस से हम बचपन में लड़ा करते थे और उसके साथ ही अपने बचपन का हर दिन बिताते थे। तो आज आप यहाँ पड़े दोस्तों को हँसाने, जलाने और बिछड़ने वाली दोस्ती शायरी

Friendship Shayari in Hindi

दोस्ती शायरी दो लाइन

हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है ,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है!

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।

हमारी दोस्ती गणित के Zero जैसी है ,
जिसके साथ रहते है उसकी कीमत बढ़ा देते है!

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मैं हूँ और, एक मेरा पागल दोस्त!

दोस्ती शायरी

निचे मेने बहुत ही अच्छी दोस्ती शायरी लिखी है, आप उनको पढ़ सकते हो और अपने दोस्ती के साथ साँझा कर सकते हो , दोस्त के मूड के हिसाब से उसको दोस्ती शायरी भेजो।

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,
दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना,
हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना!

दोस्ती तो होती है हरदम मुस्कुराने के लिए,
दोस्त के साथ सुख दुख में साथ निभाने के लिए,
ये कोई एक दिन का रिस्ता नहीं,
होती है दोस्ती, मरने तक साथ निभाने के लिए।

dost ke liye shayari

जहाँ धूप है, वहाँ छांव भी होगी,
मेरी हर खुशी, तेरी कामयाबी से होगी,
कभी आजमा के देख लेना,
तेरे लिए मेरे दोस्त, हर खुशी कुर्बान होगी।

दोस्ती शायरी

सबसे बेस्ट और सच्ची दोस्ती शायरी

दोस्ती में उम्र से कोई बहाना नहीं होता,
दोस्त हो अच्छा, तो लड़कियों का सहारा नहीं होता,
मिलते है विचार, तो बिना दोस्त के गुजरा नहीं होता।

दोस्ती से बड़ी तमन्ना और प्रार्थना क्या होगी,
जिसे मिल जाये आप जैसा दोस्त,
उसे जीवन में किस बात की शिकायत होगी।

heart touching best friend shayari

कई सालो बात पता नहीं केसा ये समां होगा ,
जियेंगे या मरेंगे, पता नहीं कोन कहा होगा,
मिलेंगे जरूर तेरे से ख्वाबो में,
जैसे सूखे गुलाब की पंखुड़ियों मिलती किताबों मे।

दोस्ती मेरी सच्चाई है, दोस्तों के बिना ना जीने की कसम खायी है,
क्या पा लिया हमने इस दुनिया में, आज ही हुयी हमारे बीच छोटी सी लड़ाई है।

Sacchi Dosti Shayari Log Roop Dekhte Hai

दोस्तों के लिए हँसाने वाली शायरी

पार्टी नहीं करते हम हर सेकंड,
दोस्त बुलाते हैं बस हर वीकेंड,
क्या करू दोस्तो अब नहीं आ पाता हो गयी गृहस्ती,
अब करनी पड़ती हैं बच्चो के कपड़ो की ईसत्रि।

पी लो दोस्तो, आज हैं रात सुहानी,
टेंशन ना लो बेटा, आ गया हमारा दोस्त अंबानी।

में चला भगवान को ढूढ़ने, भगवान आसानी से दर्शन नही देते,
पी के मेरे दोस्त बड़ी बड़ी बाते है करते।

आ गए दोस्त लग गयी महफ़िल,
आज करो दोस्तो बाते रलमिल,
पी लो विस्की, पी लो रम,
भूला दो दोस्तों आज अपने गम।

लव के मामले में हम बहुत है कच्चे,
क्युकी आपके जैसे दोस्त हमारे पास हैं सच्चे,
लव के मामले में मिलता है दोखा,
आपको खो दिया तो नहीं मिलता आपके जैसे पाने का मोका।

पी ली दारू, चलेगी अब विस्की,
घर ना जाना मेरे दोस्त पी के,
क्युकी, वाइफ बहुत हैं रिस्की।

दोस्तों को जलाने वाली शायरी

कभी-कभी हम अपने दोस्तों को किसी बात पे जलना चाहते है ताकि वो हमारे बाते सुन कर चीड़ जाये, निचे ऐसे ही कुछ मजेदार शायरी मेने लिखी है।

सुन बे, ये शहर की गद्दी जिसकी भी है, पर ताज हरदम हमारा होगा,
शहर कोई भी हो, पर राज हमेसा तेरे भाई का होगा।

ओह मेरे दोस्त, हम दोस्ती जितनी मोहब्बत से निभाते हैं,
तुझे तो पता है दुश्मनी उस से जायदा नफरत से निभाते है।

दोस्त एक ज़िन्दगी की दौड़ में साथ है,
जैसे दाल के साथ भात है,
ओर जो भी हो सच्चा दोस्त,
वो हर मुसीबत में आपके साथ है।

किसी ने पूछा,
तेरे दोस्त की दोस्ती कब तक चलती है,
तो हमने कह दिया कि,
पूछ लो सारे जहा से जब तक हम दोनों की सांसे चलती है।

दोस्तों के बिछड़ने वाली शायरी

हमेशा कोशिश करो कोई भी प्यारा दोस्त आपसे ना रूठे,
लाइफ में बचपन के यारो की यारी ना छूटे,
दोस्ती में कितनी भी मुसीबत क्यों ना आये, उसको ऐसा बनाओ,
कि उस बचपन की दोस्ती का साथ जिंदगी भर ना छूटे।

जिंदगी जी लेंगे पर हर टाइम तेरी कमी तो रहेगी,
हमारी निगाहो में कुछ नमीं तो रहेगी,
ज़िन्दगी में और कितने भी दोस्त पा लेंगे हम,
पर हरदम आप जैसे दोस्त की कमी तो रहेगी।

आँखों से आँसू बहें तो हमें ये प्रतीत होता है,
अपने जिगरी यार के बिना जीवन कितना बेकार होता है,
उम्र हो मेरे यार की सूरज से भी जायदा,
क्युकी, आपके जैसा प्यारा दोस्त कहाँ दुनिया में हर किसी के पास होता है

मेरे दोस्त, जब भी तेरा साथ छोड़कर जायेंगे,
तुझे इतना अपनापन, प्यार, और दोस्ती देकर जायेंगे,
जब भी याद करोगे हमारे प्यारे दिनों को,
तेरी हँसती हुयी आँखों से आँसू जरूर निकल आयेंगे।

अरे क्या है ये जिंदगी के रंग,
अगर दोस्त होंगे साथ तभी तो रहेंगे दुश्मन दंग,
जो मर्जी करले दुनिया,
हम तो रहेंगे अपने दोस्तों के संग।

दोस्ती शायरी फोटो

Funny Dosti Shayari for Girl

Funny Dosti Shayari

Beautiful Dosti Shayari

Dosti Shayari Judai

Friendship Dosti Shayari

sachi dosti shayar

2 line attitude dosti shayari

attitude yaari dosti shayari

dosti shayari 2 line

zindagi aur dosti shayari

Dosti Shayari Hindi

आशा करता हु की आपको मेरी दोस्ती शायरी  बहुत अच्छी लगी होगी, में लगातार ये प्रयास करुगा की आपको और भी मजेदार दोस्तों के लिए शायरी लिखता रहु।

Leave a Comment