नमस्कार दोस्तों, आज के मेरे इसी लेख मैं MBBS ka full form kya hai बारे में जानेगें. दोस्तों आप सभी जानते होंगे की एक डॉक्टर का समाज मैं कितना इज़त होता है और साथ ही साथ एक डॉक्टर महीने भर मैं कितना पैसा कमाता है. MBBS एक कोर्स है जिसको करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते है.
अगर आप एक स्टूडेंट हो और आप आगे जा कर एक MBBS Doctor बनना चाहेते हो तो आप को मेरे इसी पोस्ट को जरुर पढना चाहिए क्यूंकि मैं आज आपको इसी पोस्ट मैं MBBS क्या है, MBBS ka full form kya hai, MBBS कैसे बने और MBBS से जुडी सभी जानकारी पूरी Details मैं देने बाला हूँ. इसी लिए मेरे इसी पोस्ट को सुरु से लेकर आखिर तक पढ़िए.
MBBS का मतलब क्या है?
MBBS एक मेडिकल डिग्री है, इसको सफलता रूप मैं पूरा करने के बाद आप एक डॉक्टर बन सकते है. MBBS कोर्स को प्राइवेट और सरकारी दोनों कॉलेज मैं किया जा सकता है.
MBBS कोर्स करने के लिए जहाँ एक प्राइवेट कॉलेज मैं प्रति बर्ष 8 लाख से लेकर 10 लाख तक खर्चा आ सकता है वहीँ एक सरकारी कॉलेज मैं इसी कोर्स को करने पर 50 हजार से लेकर 2 लाख तक खर्चा आ ता है.
MBBS ka full form kya hai?
MBBS का फुल फॉर्म Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery होता है और हिंदी मैं चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक काहा जाता है.
MBBS कैसे बने ?
अगर आप MBBS कोर्स करना चाहेते हो और डॉक्टर बनना चाहेते हो तो आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. और साथ ही साथ इसे करने के लिए बहोत पैसा खर्च होता है.
अगर MBBS बनना चाहेते हो तो आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को पढ़ कर MBBS के लिए preparation करना होगा.
Steps-1
MBBS डॉक्टर बनने के लिए आपको 10बी कक्षा के बाद 12बी कक्षा मैं Science स्ट्रीम लेना है. और आपको Physics,Chemistry और Biology सब्जेक्ट रखना होगा.
Steps-2
12बी कक्षा मैं उतीर्ण होने के बाद आपको NEET exam (अगर आपको पता नहीं है NEET क्या है और NEET का full form क्या है तो मैं पहेले से NEET के बारेमें बता चूका हूँ आप उसे पढ़ सकते हो ) देना होगा .NEET exam देने के लिए आपकी 12बी कक्षा मैं 50% से जादा अंक होना जरुरी है नहीं तो आप NEET exam नहीं दे सकते हो.
Steps-3
NEET के परीक्षा मैं पास होने के बाद आपको Medical collage मैं एड्मिसन लेने का मौका दिया जाता है जहाँ पर आप MBBS कोर्स पूरा कर सकते हो.
अगर आप नीट एग्जाम मैं अच्छी नंबर से पास होते हो तो आपको सरकारी कॉलेज मैं एड्मिसन लेने का मौका मिलता है जहाँ पर आप कम पैसे मैं MBBS कोर्स पूरा कर सकते हो.
अगर आपकी नीट एग्जाम मैं अच्छी मार्क नहीं आता है तो आप प्राइवेट कॉलेज मैं एड्मिसन कर के MBBS कोर्स पूरा कर सकते हो जहाँ पर जादा पैसा खर्च होता है.
Steps-4
MBBS कोर्स 4.5 साल की होता है अगर आप एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहेते हो तो आपको बहोत मेहनत करना पड़ेगा .
4.5 साल की MBBS कोर्स करने के बाद किसी भी मेडिकल कॉलेज मैं 1 साल की इंटर्नशिप करना होता है.
MBBS कोर्स और 1 साल की इंटर्नशिप करने के बाद MCI दुआरा डिग्री दिया जाता है और आपकी नाम की आगे DR लगाया जाता है.
MCI से डिग्री पाने के बाद आप किसी भी सरकारी हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटल मैं डॉक्टर के रूप मैं नौकरी कर सकते हो या खुद की क्लिनिक (Clinic) खोल सकते हो.
MBBS के बाद जॉब प्रोफाइल
MBBS कोर्स के बाद आप मेडिकल फील्ड मैं बहोत सारी प्रोफाइल मैं जॉब कर सकते हो जिसके बारे में निचे आपको बताया गया है :
- Physician
- Physiologist
- Psychiatrist
- Radiologist
- Bacteriologist
- Cardiologist
- Hospital Administrator
- Resident Medical Officer
- Neurologist
- Nutritionist
- Obstetrician
- Chiropodist
- Medical Admitting Officer
- Clinical Laboratory Scientist
- Anaesthetist or Anaesthesiologist
- Dermatologist
- Enterologist
- Gynaecologist
- Orthopaedist
- Paediatrician
- Pathologist
- General Surgeon
- N.T Specialist
- Chief Medical Officer
- Gastroenterologist
- General Practitioner
Conclusion
दोस्तों ये थी MBBS ka full form kya hai और MBBS से जुडी सम्पूर्ण जानकारी .मैं उमीद करता हूँ आप सभी को मेरे ये पोस्ट अच्छा लगा होगा.
मेरा हमेसा से ये कोसिस रही है की मेरे पोस्ट को पढने के बाद readers को और कोई दूसरी sites मैं उसे सम्भादित जानकारी खोज ने को नाँ पड़े. आपको लगता है की इसी पोस्ट मैं कहीं पर सुधार होना चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मैं कमेंट करके बताये.
अगर आपको मेरे ये लेख MBBS ka full form kya hai अच्छी लगी है और इसे आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इसे आपनी दोस्तों और Social Mediaसाईट जेसे Facebook,Twitter और Whatsapp पर जरुर शेयर करे जिसके जरिये ये जानकारी ओरो तक पहुंचे.